बिलासपुर : नाबालिक से शादी का झासा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया
बिलासपुर : प्रार्थी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिक लड़की को कोई बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। इस सूचना पर गुम इसांन कमाक 04/2024 एवं अपराध कमाक 45/2024 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा के विशेष मार्गदर्शन में टीम बनाकर गुम बालिका की लगातार पता साजी किया जा रही थी।
इसी तारतम्य में सूचना मिलने पर ग्राम नगरनार थाना नगरनार जिला जगदलपुर से आरोपी के कब्जे से बालिका को बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया गया एवं आरोपी द्वारा नाबालिक को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने तथा लगातार शारीरिक संबंध बनाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को देकर रिमाण्ड तैयार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
नाम आरोपी : मनीष सूर्यवंशी पिता रमेश्वर सूर्यवंशी उम्र 24 साल साकिन परसदा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर (छ.ग.)