छत्तीसगढ़
पचपेड़ी पुलिस की रेड कार्यवाही, लगभग 450 किलो महुआ लहान नष्ट किया गया…

पचपेड़ी : अभियान निजात के तहत दिनांक 17/03/2022 के सुबह ग्राम लोहर्सी डेरा तथा सोन डेरा में थाना पचपेडी, मस्तुरी मल्हार स्टाफ मिलकर रेड कार्यवाही किया गया इस दौरान ग्राम सोनडेरा के पास खेत मे अवैध महुआ सराब बनाने का सामान व लगभग 150 kg लहान मिला साबरिया डेरा के पास तालाब में लगभग 300 किलो महुआ लहान मिला कुल 450 kg महुआ लहान को मौके पर नस्ट किया गया..