बिलासपुर : तलवार लेकर लोगों धमकी देने व जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को किया गया तत्काल गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- प्रार्थी अनिल कुमार गुप्ता पिता स्व. बनवारीलाल उम्र 45 साल साकिन कृष्णनगर बेलगहना चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज दिनांक 31.03.2021 दोपहर करीबन 01:30 बजे वह अपने साथी बबला अग्रवाल के साथ टेटका होटल में चाय पीने गया था, तब वहां देखे कि उनके मोहल्ले का रमेश उर्फ पिन्कू चौधरी, टेटका होटल के सामने अपने हाथ में लोहे का तलवार लेकर खड़ा था। और वहां हॉटल के अंदर बैठे सभी लोगो को गाली गलौच करते हुए धमकी दे रहा था, प्रार्थी ने जब आरोपी को ऐसा करने से मना किया तो आरोपी पिंक जान से मारने की नीयत से अपने हाथ में रखे तलवार से प्रार्थी के सिर में वार किया, प्रार्थी सिर हटाकर अपना बचाव किया तो वह दोबारा तलवार उठाकर वार किया, तब प्रार्थी तलवार को अपने दाहिने हाथ से रोका जिससे प्रार्थी के दाहिने हाथ के बगल वाली उंगली में चोट आया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपी रमेश उर्फ पिंकू चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपीरमेश उर्फ पिंकू चौधरी पिता शंभू चौधरी उम्र 27 वर्ष साकिन कृष्णनगर बेलगहना चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये