बिलासपुर सीपत : बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर पत्नी बतौर बनाया शारीरिक संबंध, युवती को कर्मा डेम सीपत के पास छोड़ भागा युवक, आरोपी गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
बिलासपुर :- दिनांक 11.06.2021 को शासकीय बालिका गृह नुतन चौक सरकण्डा के संरक्षिका ने थाना रतनपुर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि पीडिता/आहिता को भटकते पाये जाने पर नुतन चौक सरकण्डा में संरक्षण दिये है, पीडिता के पिता की मृत्यू हो गई है एंव पीडिता की मां संतुलन खो बैठी है, पीडिता को 25.06.2019 से जानती पहचानती हुं। पीडिता/आहिता को शिवलाल यादव ने बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर पत्नी बतौर शारीरिक संबंध बनाता रहा एंव शादी करूंगा कहकर ग्राम कटनई जिला जांजगीर चांपा में अपने साथ रखा और वहां से दिनांक 08.05.2021 को शिवलाल यादव, कर्मा डेम सीपत के पास पत्नी बतौर रखा था और उसे वही छोडकर भाग गया।
पीडिता के साथ घटना घटित करने वाले शिवलाल यादव के विरूध्द रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द किया गया। मामले के रिपोर्ट बाद आरोपी शिवलाल यादव ग्राम बिटकुली थाना थाना सीपत की पतासाजी हेतू मुखबीर लगाया गया था। आज दिनांक 23.06.2021 को सूचना मिलने पर नगपुरा गिधौरी के पास दबिश देकर आरोपी शिवलाल यादव पिता बहोरन यादव उम्र 24 साल साकिन सरकाडोही ग्राम बिटकुली थाना थाना सीपत को गिरफतार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में एंव आरोपी को गिरफतार करने में थाना प्रभारी रतनपुर व उनकी टीम जिसमें उनि दया जैसवानी, आरक्षक रामलाल सोनवानी, राहूल जगत, कृष्णा मार्को शामिल थे। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये