बिलासपुर : रिश्ते हुए तार-तार, अपनी नाबालिक पुत्री से छेडछाड करने वाला आरोपी पिता को सिरगिट्टी पुलिस किया गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- प्रार्थीया सिरगिटटी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके पिताजी बोले कि तुम दूसरे लडके साथ बात करती हो इस बात पर परेशान करते है एवं मुझे गंदी नियत से देखते है इसी कारण मै अपने बडे भाई को बुलाकर उसके साथ तिफरा आ गई हूँ आज दिनांक 16.04.2021 को 08.30 बजे मेरे पिता जी तिफरा घर मे आये व मुझे कमरे मे अकेले पाकर शारिरीक संबंध बनाउगा गलत काम करने दे बोल रहा था तब मेरी मां उस समय बाहर मे खडी थी तो मै अपनी मां एवं भाई को उक्त बाते बतायी जो पापा को गंदी हरकत क्यो कर रहा है बोलने पर मां बहन कि गंदी गंदी गाली गलौच देते मेरे मां एवं भाई को हाथ मुक्का से मारपीट किये है जिससे मेरी मां तथा भाई को चोट आई है। जान से मारने की धमकी दे रहे थे इसके पूर्व भी मेरे पिता जी मेरे साथ गलत काम करने दे बोलते थे।
तथा मुझे किसी को मत बताना बोलते थे मै डर के कारण किसी को नही बता पा रही थी प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सिरगिट्टी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। घटना की सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री उमेश कश्यप एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक सिटीकोतवाली श्री निमेष बरैया बिलासपुर को दी गई, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी सिरगिटटी के द्वारा तत्काल थाना से टीम गठित कर आरोपी के गिरफ्तारी हेतु खोजबीन की कार्यवाही शुरू की गई इस दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुये, सिरगिट्टी पुलिस द्वारा आरोपी पिता को हिरासत लेकर थाना लाकर घटना के संबंध में पुछताछ किया जो प्रार्थीया द्वारा दर्ज कराये गये रिपोर्ट के घटनाक्रम को सही होना बताया जिसे गिरफ्तारी का कारण बताते हुए विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की उनके परिजनों को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह, सहायक उपनिरीक्षक सीता साहू, आरक्षक सत्येन्द्र सिंह एवं ओम प्रकाश मिश्रा की अहम भूमिका रही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये