रतनपुर पुलिस द्वारा तलवार दिखाकर लोगों को डरा धमका रहे आरोपी गिरफ्तार, चोरी के मोटरसाइकिल व तलवार जप्त..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
बिलासपुर :- थाना रतनपुर में दिनांक 13.10.2020 को प्रार्थी सुरेश कुमार रात्रे ने अपनी मोटर सायकल पेशन एक्स प्रो CG 10 AS 5778 को चांपी जलाशय डेम घुमने आने पर किसी अज्ञात चोर द्वारा हैण्डल लॉक तोड़कर चोरी करने की रिपोर्ट लिखाई थी।
जिस पर थाना में अपराध क्र. 546/20 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की ग्राम-चपोरा परमेश्वर मानिकपुरी पिता-शीतल दास मानिकपुरी बदमाश किस्म का युवक है, जो अभी संदिग्ध अवस्था में उस दिन चापी के आस-पास देखा गया। पुलिस द्वारा मुखबिर लगाकर पतासाजी की जा रही थी, कि आज दिनांक 19.10.2020 को परमेश्वर मानिकपुरी ग्राम-चपोरा में गांव वालो को तलवार दिखाकर धमका चमका रहा था। इस सूचना पर उसे रंगे हांथो तलवार लेकर रंगे हाथो चपोरा में गिरफतार किया गया। एवं उससे कड़ाई से पुछताछ करने पर दिनांक 13.10.2020 को चपोरा चांपी जलाशय के पास से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार करते हुए अपने घर से मोटर सायकल क्र. CG 10 AS 5778 को निकाल कर पेश किया, जिसे जप्त कर आरोपी को आर्स एक्ट एवं चोरी के पृथक-पृथक मामलों में गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर लिया गया है। अपराध क्र. 546/20 धारा 379 भा राई अपराध क्र. 560/20 धारा 25 आर्स एक्ट