लूट पाट करने वाले दो आरोपी चन्द घण्टे के अन्दर गिरफ्तार, आरोपियों से 03 मोबाईल एंव 2000 रू नगदी बरामद
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :– प्रार्थी संजय कुमार खरे पिता जलेश्वर खरे उम्र 20 साल साकिन खैरा डगनिया थाना सीपत हा.मुभरारी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर का दिनॉक 19.01.2021 को अपने साथी संतोष सूर्यवंशी के साथ बिलासपुर से पेंटिंग का काम कर अपनी मोटर सायकल से वापस अपने घर ग्राम भरारी आ रहे थे कि करीब रात 08.00 बजे भरारी नहर के पास एक मोटर सायकल मे सवार 03 लोग विजय ध्रुव ,राहुल वर्मा ,राकेश वर्मा साकिनान जलसों थाना कोनी के आये और रास्ता को रोक कर एवं गांव के सुरेन्द्र ,रामकिशन, रमेश, रमाकांत को भी रोककर हाथ मुक्का से मारपीट कर पास से रखे मोबाईल 05 नग एवं नगदी 3000/रू जुमला किमती 23000/ रू को लूट कर अपनी मोटर सायकल प्लसर बिना नम्बर की भाग गया लिया कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध क्रमांक 24/2021 धारा 341,394,34,भा.द.वि. पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
मामले में विवेचना दौरान नामजद आरोपियान विजय ध्रुव एंव राकेश वर्मा एवं राहूल वर्मा उनके सकुनत पर जा कर दबिश दी गई दो आरोपियान विजय धुव एंव राकेश वर्मा के घर पर मिलने पर पुछताछ कर अपराध स्वीकार करने एंव घटना में लुटे 03 नग मोबाईल एंव नगदी रकम 2000 रू को बरामद कर जप्त किया गया है एक आरोपी राहूल वर्मा सकुनत से फरार है। मामले में दोनों आरोपीयों को गिरफतार किया गया है। विधिवत कार्यवाही जारी है।
थाना प्रभारी हरविन्दर सिंह के निर्देश पर रतनपुर पुलिस की टीम जिसने इस कार्यवाही को अजाम दिया इसमें उप निरी. रमेश पटेल, प्रआर अशोक मिश्रा, आर. रामलाल सोनवानी की सकिय भुमिका रही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये