बिलासपुर रतनपुर : 10 लीटर महुआ शराब जब्त…बिना नंबर बाइक पर ले जाते आरोपी गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- दिनॉक 30.04.2021 को जरिये मुखबीर सूचना मिली की दर्सीपारा रतनपुर से दो व्यक्ति बिना नंबर मो.सा.बजाज पल्सर में अवैध रूप से शराब बिक्री करने के लिये घुम रहे है कि हमराह स्टाफ एवं गवाह के मौका दर्सीपारा रतनपुर में घेराबंदी कर उक्त मोटर सायकल को पुछताछ करने पर
अपना नाम 1- दौलत सूर्यवंशी पिता राजकुमार सूर्यवंशी उम्र 26 साल 2 विवेक कोशले पिता रामलाल कोशले उम्र 18 साल 03 माह 15 दिन साकिनान चिंगराजपारा गुरूघासीदास चौक सरकंण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर को होना बताये दौलत सूर्यवंशी के कब्जे से एक नीले रंग जेरिकेन में 05 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं एक पीले रंग के जेरिकेन में 05 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला किमती 1000/रू एवं आरोपी विवेक कोशले के कब्जे से एक मोटर सायकल प्लसर बिना नम्बर का जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा आरोपीयों को दिनॉक 30.04.2021 के क्रमश:20.10,20.15 बजे गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया । जिसे ज्युडिशियल रिमाण्ड पर दिनांक- 01.05.2021को श्रीमान् मान न्यायालय में पेश किया जाता है । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये