किसानों के हित में बिलासपुर पुलिस ने किया गंभीरता से प्रयास, किसान के खेत में लगे कटीले तार चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बिलासपुर :- खेतो मे सुरक्षा को देखते हुए उनके द्वारा फेंसिंग के लिए हज़ारो रूपये की कटीले तार को अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट एक पीड़ित किसान प्रार्थी ने तोरवा थाने मे आकर किया.
तोरवा पुलिस ने किसान के रिपोर्ट को गंभीरता से लिया, तत्काल घटनास्थल जाकर सूचना संकलन किया आसपास जो भी लोग घटना दिनांक को रात मे देखे गए गए थे, उन सभी को संदेह के दायरे मे तोरवा पुलिस ने रखा, जिसमे पुलिस को सफलता मिली. संदेहिओ मे से दो संदेहिओ ने पूछताछ मे चोरी करना स्वीकार किया.
आरोपियों के नाम
1.जस्सू खांडे पिता रामदास खांडे उम्र 29 वर्ष पता धूमा हाई स्कूल के पास थाना सिरगिट्टी
2. सुरेश यादव पिता फिरतू राम यादव उम्र 38 साल पता धूमा हाई स्कूल के पास थाना सिरगिट्टी।
जप्त
जालीदार घेरा तार
लंबाई लगभग 200 फीट
कीमती करीब 10,000/-
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये