बिलासपुर : पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री करने वाले 02 आरोपीयों को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार…

बिलासपुर : दिनांक 16.09.2023 के शाम थाना प्रभारी कोटा श्री टी. एस.नवरंग को सूचना मिला की ग्राम खुरदुर तथा ग्राम दवनपुर में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब खपाया जा रहा है। सूचना पर कोटा थाना प्रभारी द्वारा अलग-अलग पुलिस टीम भेजकर ग्राम खुरदुर तथा दवनपुर में रेड कार्यवाही किया गया। जहां ग्राम खुरदुर में फूलचंद जायसवाल पिता माखनलाल जायसवाल उम्र 35 साल साकिन खुरदुर थाना कोटा जिला बिलासपुर के कब्जे से कुल 250 लीटर महुआ शराब तथा पील कुमार जगत पिता जीवन सिह उम्र 44 साल साकिन दवनपुर थाना कोटा जिला बिलासपुर के कब्जे से 110 लीटर महुआ शराब जप्त कर विधिवत् कार्रवाई की जा रही है
आरोपीगण – (1) फूलचंद जायसवाल पिता माखनलाल जायसवाल उम्र 35 साल साकिन खुरदुर थाना कोटा जिला बिलासपुर से 250 लीटर।(2) पील कुमार जगत पिता जीवन सिह उम्र 44 साल साकिन दवनपुर थाना कोटा जिला बिलासपुर से 110 लीटर।