छत्तीसगढ़
बिलासपुर : 26 जनवरी को सीमा ने मैग्नेटो मॉल के सहयोग से बच्चो को दी ढेर सारी खुशियां..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- 26 जनवरी के पवन अवसर पर रामा मैग्नेटो मॉल के द्वारा रंग दे बसन्ती कार्यक्रम ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सीमा वर्मा के द्वारा संचालित फ्री ट्यूशन क्लास के बच्चो ने भाग लिया
बच्चो ने खूबसूरत ड्राइंग बनाई किसी ने तिरंगे झंडे का चित्र बना तो किसी ने घर पहाड़ नदी का चित्र बना कर खूब वाहवाही बटोरी सभी बच्चो को स्टेशनरी , चॉकलेट चिप्स के पैकेट के साथ सर्टिफिकेट दिया गया
बच्चो को मॉल में ढेर सारी मस्ती कराई गई ताकि बच्चे आज के दिन स्पेशल फील करे
बच्चो से जब इस बारे में पूछा गया तो बच्चो ने बताया हम कभी मॉल नहीं आए थे बस बाहर से ही आते जाते देखा करते थे
आज बहुत अच्छा लग रहा है
सीमा मैम की वजह से हम आज यहां आए हैं
हमको बहुत अच्छा लग रहा है
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये