बिलासपुर : NSUI ने सोहराब खान के नेतृत्व में भोजपुरी टोल प्लाजा का किया घेराव, एसडीओ को सौंपा ज्ञापन, आम नागरिकों से लगातार मिल रहे थे शिकायतें….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- आज NSUI ने सोहराब खान के नेतृत्व में भोजपुरी टोल प्लाज़ा का घेराव किया गया जब से इस टोल की शुरुआत हुई है तब से लगातार आम नागरिकों के तरफ़ से शिकायत मिल रही थी जिसको देखते हुए आज भोजपुरी टोल प्लाजा का घेराव किया गया और माँग करते हुए एसडीओ को ज्ञापन सौंपा
1 सी.जी 10 बिलासपुर की गाड़ियों को छूट दिया जाए।
2 केंद्र सरकार ने 15 फ़रवरी तक नगद की जो छूट दी गयी है तब तक नगद गेट बढ़ाया जाए।
3 24 घंटे में वापसी में पैसे नही लिया जाए।
4 फ़स्टेग में हो रही दिक़्क़त को तत्काल सुधारा जाए।
यूथ कांग्रेस जिला महासचिव निखिल राय एव ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री के विराज रजक ने कहा
जिस हिसाब से अभी वसूली कि जा रही है और आम नागरिकों के साथ जो मारपीट की जा रही है ये बहुत निंदनीय है अगर आगे ऐसी घंटना या जानकारी हमें मिलती है तो नेशनल हाइवे में चक्का जाम किया जाएगा ।केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ उग्र आंदोलन किया जाएगा।
उपस्थिति रहे छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोहराब खान ,जिला महासचिव निखिल राय , ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री विराज रजक, नील ग़ल्ल्यिर,शरज़ील खान,साहिल अली,आदिल खान, उत्कर्ष साहु, राजू यादव ,बाबा खान, कपिल ,मधुर,मैडी राव ,प्रेम,बंटी ,सिद्धार्थ, पुष्पराज,वासिम अली, अब्दुल अली कमरन खान आदी । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये