बिलासपुर : मोटर सायकल/मोबाईल चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, बेचने के लिए ग्राहक तलाशते पकड़े गये 05 आरोपी…
आरोपियों के कब्जे से 06 मो.सा. तथा 03 मोबाईल कीमती 4,50,000रू जप्त किया गया
बिलासपुर :- जिले के पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने तथा आरोपियों के धरपकड़ करने के निर्देश दिये गये थे इसी तारतम्य में थाना सरकंडा में सूचना मिला कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति मोटर सायकल में सीपत चौक के आसपास घुम-घुम कर मोटर सायकल बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे है कि सूचना तत्काल अति. पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक(सरकंडा) श्रीमती निमिषा पाण्डेय को दी गई।
जिस पर संदिग्ध व्यक्तियों की पतासाजी करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर थाना प्रभारी सरकंडा के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर मौके पर पहुंची जो पुलिस को देखकर वहां पर खड़े संदिग्ध व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्तियों का नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम कमशः दीपक श्रीवास, सूरज उर्फ मार्टिन ठाकूर, मदन राठौर, ओम दुबे, आशुतोष तिवारी बताये जो मौके पर ही आरोपी सूरज उर्फ मार्टिन ठाकुर के कब्जे से एक एक्टिवा स्कूटी सीजी 10 ए बी 2495 को बरामद किया गया जो थाना सरकंडा के अपराध क्रमांक 68/2021 धारा 379 भादवि से संबंधित होने से जप्त किया गया है तथा आरोपी मदन राठौर निवासी गतौरा के कब्जे से 01 नग बुलेट मोटरसायकल क्रमांक सीजी 04 एल सी 1276 को बरामद किया गया जो थाना सरकंडा के अपराध क्रमांक 15/2021 धारा 379 भादवि से संबंधित होने से जप्त किया गया है।
अन्य आरोपियो से बारीकी से पूछताछ करने पर अलग-अलग स्थानो से 04 नग मोटरसायकल तथा 03 नग मोबाईल फोन चोरी करना स्वीकार किये तथा मोटरसायकल एवं मोबाईल को अपने घर में छुपाकर रखना बताये जिसे पुलिस टीम द्वारा आरोपी दीपक श्रीवास निवासी संजय नगर चांटीडीह के निशानदेही पर उसके घर में छुपाकर रखे एक नग हीरो ड्यूट स्कूटी कमांक सीजी 10 ए बी 7711 को बरामद किया गया जो थाना सरकंडा के अपराध क्रमांक 114/2021 धारा 379 भादवि से संबंधित होने से जप्त किया गया है। इसी तरह आरोपी आशुतोष तिवारी के घर से एक एक्टिवा,एक हीरो स्पेलेंडर मोटरसायकल तथा एक नग ओप्पो मोबाईल को बरामद कर माल मालिक के पता नही चलने से थाना सरकंडा में इस्तगाशा क्रमांक 02/2021 धारा 41(1-4) जाफौ. /379 भादवि में जप्त किया गया तथा आरोपी ओम दुबे के निशानदेही पर उसके घर से एक नग होंडा साईन मोटरसायकल 02 नग मोबाईल को बरामद कर जप्त किया गया जिसके माल मालिक के पता नही से थाना सरकंडा में इस्तगाशा क्रमांक 03/2021 धारा 41(1-4) जाफौ. /379 भादवि में जप्त किया गया । इस तरह सरकंडा पुलिस द्वारा आरोपियो के कब्जे से कुल 06 नग मोटरसायकल एवं 03 नग मोबाईल कुल कीमती लगभग 4,50,000 रू के मशरूका की संपत्ति बरामद कर जप्त किया गया है आरोपियो को विधिवत् गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये