छत्तीसगढ़
बिलासपुर : छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार…
बिलासपुर : अप्रैल 2022 की घटना अपने मोहल्ले की ही पीड़िता को छेड़खानी किया था. पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध क़ायम किया गया था. आरोपी पुलिस को देखकर हमेशा अपने आप को धारदार चीज से नुकसान पहुंचने का प्रयास करता था.
आज भी पुलिस टीम को देखके ब्लेड से कलाई काटने का प्रयास किया. तत्काल पुलिस ने उसे एहतियात रखते हुए गिरफ्तार किया व मान न्यायालय रिमांड पर पेश किया है.
पिता ने भी आरोपी पुत्र के विरुद्ध उसकी हरकतों से परेशान होकर थाने में रिपोर्ट किया था.
आरोपी
टिंचू अंचल @लिश पिता हेमंत अंचल 22 साल *मिनिमाता नगर