छत्तीसगढ़

गुरूर : पीड़ित नाबालिक से अनाचार करने वाला विधि विरुद्ध संघर्षरत् बालक 10 माह बाद पकड़ाया..

गुरूर :- दिनांक 14.09.2021 को कंवर क्षेत्र के एक प्रार्थी ने लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उसकी नाबालिक पुत्री के साथ एक व्यक्ति (गुमनाम) निवासी धमतरी ने वर्ष 2019 से 2021 तक शादी कर प्रलोभन देकर बच्ची को नाबालिक तथा अनुसूचित जाति का होना जानते हुए बहला फुसला कर बार बार ले जाकर अनाचार करते रहा उक्त घटना को पुत्री द्वारा बताने पर पिता ने अपनी व्यथा लेकर पुलिस के पास आने से थाना गुरूर में अपराध क्रमांक 310 / 2021 धारा 363,366,376(क,ख), 376, (2)(ढ़ ) भादवि धारा 4, 5 ( 0 ) 6 पाक्सो एक्ट एवं एससी / एसटी एक्ट की धारा 3(2)(5) कायम कर विवेचना में लिया गया था।

इस दौरान नाबालिक ( गुमनाम ) बच्ची से बार-बार पूछने पर आरोपी का नाम एक व्यक्ति (गुमनाम ) बताया करती थी, तब बताये अनुसार पुलिस टीम उसके दिखाये जगह में कायमी से लेकर अब तक लगातार 10 माह तक आरोपी का पता तलाश करती रही, किन्तु पीड़ित के बताये अनुसार कोई भी व्यक्ति उस क्षेत्र में नहीं मिल रहा था जो पुलिस के लिए एक पहेली बना हुआ था।

इसी दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बालोद श्री जितेन्द्र कुमार यादव के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश बागडे एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री बोनीफॉस एक्का के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित किया गया। टीम द्वारा सूक्ष्मता से विवेचना के हर पहलू को ध्यान में रखकर आरोपी का पता किया गया, इस दौरान लोकल धमतरी क्षेत्र के एक गांव में जाकर कठीन परिश्रम कर पीड़ित को पुनः पूछताछ करने पर बतायी कि वह आरोपी के दोस्त को जानती है पीड़ित ने उसका उपनाम ही बता पायी जो पुलिस के लिए फिर एक पहेली बन गयी लेकिन पुलिस हिम्मत नहीं हारकर उस उक्त बस्ती के एक-एक व्यक्ति को पूछकर अंततः आरोपी तक पहुंचने में सफलता पाया।

आरोपी चिन्हित होने पर उसे विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक का होना पाया गया, जिसकी पहचान कार्यवाही कार्यपालिक दण्डाधिकारी गुरूर से कराया गया हैं सही पहचान पीड़िता द्वारा करने से विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक को अभिरक्षा में लेकर दिनांक 17.07.2022 को किशोर न्याय बोर्ड बालोद पेश किया गया है। आदेशानुसार धमतरी क्षेत्र के विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!