बिलासपुर : नाबालिग लड़की के साथ बाजार में छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- दिनांक 16.03.21 को आवेदिका थाना उपस्थित आकर एक लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत कर रिर्पोट दर्ज करायी की आवेदिका की नाबालिक लडकी दिनांक 15.03.21 को 07.00 बजे शाम गांव के बाजार में सब्जी लेने अकेले गयी थी कि बाजार के पास पहुंची थी तभी गांव का आशीष लाल आया और प्रार्थीया की बेटी के सामने आकर गंदी गंदी गालिया देकर प्रार्थीया के नाबालिक बेटी के हाथ बाह को बुरी नियत से पकडा जिसका पीडिता द्वारा विरोध करने पर आरोपी द्वारा उसके साथ मारपीट कर पीडिता के सीने के पास पकडा जिसे पीडिता द्वारा मना करने पर पीडिता के टी शर्ट को आरोपी द्वारा फाडकर जान से मारने की धमकी दे रहा था कि प्रार्थीया के रिर्पोट पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर द्वारा महिला विरूद्व घटित अपराधो में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी के गिरफतारी के संबंध में निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी, सागर पाठक द्वारा त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण के आरोपी आशीष लाल को गिरफतार कर माननीय न्यायालय वास्ते न्याय हेतु पेश किया गया है।
प्रकरण में थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक, सायबर सेल उ0नि0 प्रभाकर पाण्डेय, सायबर सेल उ0नि0 मनोज नायक, सअनि राजपूत, आरक्षक सतीश यादव, विवेक चंदेल, अभिजीत डहरिया, शैलेन्द्र साहू, सुनील पटेल, सुनील सुर्यवंशी, उदय पाटले की विषेश भूमिका रही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये