बिलासपुर हिर्री नबालिक लडकी को शादी का झासा देकर भगा ले जाने वाला आरोपी 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार…
भिलाई चरौदा से नबालिक को बरामद किया गया

बिलासपुर थाना हिर्री दिनांक 31.01. 2021 को रात्रि में प्रार्थी की नबालिक लडकी बिना बताये घर से कही चली गई थी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर अपरहरण कर भगा ले गया है प्रार्थी के रिपोर्ट पर गुम इंसान/अपराध कमांक 15/2021 धारा 363,366 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना दौरान मोबाईल नंबर के आधार पर पता चला की
आरोपी नबालिक लडकी को भगा कर चरौदा भिलाई लेकर गया है और वहा से गोंदिया जाने वाले है थाना हिरीं पुलिस स्टॉप द्वारा तत्काल रवाना होकर ग्राम चरोदा पहुचकर आरोपी इन्द्र कुमार जांगडे पिता दयाराम जांगडे उम्र 22 वर्ष निवासी उडेला को गिरफ्तार कर थाना लाकर नबालिक लडकी को उसके पिता को सुपुर्दनामे मे दिया गया आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनो को देकर न्यायायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया जहां आरोपी को जेल भेज दिया गया है आरोपी को गिरफ्तार करने व नबालिक लडकी को सही सलामत उसके परिजनो सौपने मे हिरीं पुलिस की अहम भूमिका रही।
आरोपी :- इन्द्र कुमार जांगडे पिता दयाराम जांगडे उम्र 22 वर्ष निवासी उडेला ना हिरी जिला बिलासपुर छ.ग. लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये