छत्तीसगढ़
बिलासपुर : तेज रफ्तार कार खंभे से टकराई, आबकारी अधिकारी की मौत..

बिलासपुर : रायपुर रोड में भोजपुरी टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार कार सड़क से उतरकर खंभे से जा टकराई। हादसे में कार सवार आबकारी अधिकारी की मौत हो गई है। म्रतक विष्णु साहू उम्र 31 वर्ष जिला आबकारी अधिकारी के पद पर पदस्थ वेलकम डिस्टलरी में 3 माह पहले ।
अपनी पत्नी भूपिका साहू 30 वर्ष के साथ बिलासपुर से रायपुर जाते हुए भोजपुरी टोल प्लाजा से पहले स्विट् डिज़ायर कार से अचानक कार के बेलेंस बिगड़ जाने से खंबे से टकरा कर एक्सीडेंट हुआ है ।सरगांव हॉस्पिटल पहुँचने पर विश्णु साहू को मृत घोषित किया गया, पत्नी को रायपुर रेफेर किया गया।समय2से ढाई बजे के बीच।