बिलासपुर : आदतन अपराधी द्वारा गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर शराब पीने के लिए करने लगा अवैध पैसे की मांग आरोपी गिरफतार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
बिलासपुर :- दिनांक 01.04.21 को प्रार्थी शंभुनाथ मिश्रा पिता कम्लेशवर मिश्रा उम्र 44 साल साकिन ग्राम बहसी दामोदर पोस्ट कालीपुर थाना जनदाहा जिला वैशाली बिहार हाल मुकाम सकरी सुलभ काम्पलैक्स वार्ड 02 थाना सकरी जिला बिलासपुर का थाना उपस्थित आकर एक शिकायत आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 31.03.21 को रात्रि 08.00 बजे के आसपास प्रार्थी अपने अन्य स्टाफ के साथ सामुदायिक शौचालय के पास खडा था उसी समय आरोपी यशवंत उर्फ लच्छी लोहार घटना स्थल के पास आकर प्रार्थी से शराब पीने के लिए पैसा की अवैध मांग करने लगा तथा सामुदायिक शौचालय के स्टाफ रूम में बैठकर शराब पीउंगा बोलने लगा तब प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सकरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना कम में प्रार्थी गवाहों का कथन लिया गया है प्रकरण के आरोपी लच्छी उर्फ यशवंत लोहार पिता स्व. दशरथ लोहार उम्र 29 साल साकिन सकरी राजिम तालाब के पास थाना सकरी जिला बिलासपुर छ0ग0 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीर अपराध में आरोपियों की गिरफतारी हेतु आवश्यक निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति स्नेहिल साहू के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी सकरी, सागर पाठक द्वारा प्रकरण के आरोपी यशवंत उर्फ लच्छी लोहार पिता स्व दशरथ उम्र 29 साल साकिन सकरी राजिम तालाब के पास थाना सकरी जिला बिलासपुर छ0ग0 को दिनांक 02.04.21 को गिरफतार कर माननीय न्यायालय वास्ते न्याय हेतु पेश किया गया है।
प्रकरण में थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक, उनि एस.बी.परिहार, प्रधान आरक्षक पंकज राय, आरक्षक सतीष यादव, वीरेन्द्र साहू एवं विवेक चंदेल की विषेष भूमिका रही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये