बिलासपुर : सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर ब्लैकमेलिंग के आरेापी को गिरफ्तार….

बिलासपुर : प्रार्थिया के मोबाईल नंबर पर विकास चन्द्रा के नाम से फेसबुक आई.डी.से फ्रेण्ड रिक्वेट आने पर प्रार्थिया द्वारा दिनांक 02.09.2023 को फ्रेण्ड रिक्वेट एक्सेपट किया गया। उसके बाद दोनो मोबाईल नंबर एवं व्हाटसअप मेसेज के माध्यम से बातचीत करने लगे, फिर दोनो में दोस्ती होने पर आरोपी के द्वारा प्रार्थिया को शादी का प्रलोभन देकर मिलने आने बोला गया। प्रार्थिया द्वारा मिलने आने से मना करने पर आरोपी द्वारा प्रार्थिया को बदनाम करने की धमकी देते हुए 60000 रूपये की मांग की गई। प्रार्थिया द्वारा डरकर आरोपी के बैंक एकाउंट में 3000 रूपये आन लाईन ट्रांसफर की गई।
आरोपी द्वारा प्रार्थिया से 57000 रूपये और मांग की जा रही थी प्रार्थिया आरोपी के हरकतो से परेशान होकर दिनांक 12.09.2023 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर अपराध क्रमांक 423/2023 धारा 384 भादवि पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। साईबर सेल की मद्द से आरोपी के मोबाईल नंबर का लोकेशन प्राप्त किया गया। आरोपी धरमदास चन्द्रा पिता रेशम लाल चन्द्रा उम्र 26 वर्ष को लाईन पारा शिव मंदिर के पास किरोडिमल नगर थाना कोतरा रोड जिला रायगढ से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी:- धरमदास चन्द्रा पिता रेशम लाल चन्द्रा उम्र 26 वर्ष निवासी सिंघोरा थाना मालखरौदा जिला सक्ति, हा.मु. लाईन पारा शिव मंदिर के पास किरोडिमल नगर थाना कोतरा रोड जिला रायगढ