बिलासपुर : नशे का करोबार करने वाला आरोपी चढा सरकंडा पुलिस के हत्थे, 3 किलो 250 ग्राम गांजा जप्त….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- सरकंडा थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों की पतासाजी करने हेतु थाने से सूचनातंत्र सक्रिय कर धरपकड करने टीम गठित किया गया था इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति एक लाल सफेद रंग के थैला में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर महामाया चौक मदन सॉ मिल लकडीटाल सरकंडा के पास बिकी हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है की सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, अतिoपुलिस अधीक्षक(शहर) बिलासपुर श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक(सरकंडा) बिलासपुर श्रीमति निमिषा पाण्डेय को अवगत कराकर तथा कार्यवाही हेतु दिशानिर्देश प्राप्त कर पुलिस टीम महामाया चौक मदन सॉ मिल लकडीटाल की ओर रवाना की गई
जो टीम द्वारा महामया चौक मदन सॉ मिल के पास मुखबिर के बताये पते पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जो मौके पर एक व्यक्ति एक लाल सफेद रंग के थैला में मादक पदार्थ गांजा रखे हुये मिला जिसे नाम पूछने पर अपना नाम कुलदीप सोनकर पिता राजू सोनकर उम्र 21 वर्ष साकिन बंगाली पारा कालीबाडी थाना सरकंडा जिला बिलासपुर का होना बताया जिसके कब्जे में रखे लाल सफेद रंग के थैला की तलाशी लेने पर उसमें कुल 3.250 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला जिसकी कुल कीमत करीब 16000 रू0 है जिसे आरोपी कुलदीप सोनकर द्वारा बाहर से गांजा लाकर बिकी करना बताया , प्रकरण में आरोपी के कब्जे से 3.250 किग्रा. मादक पदार्थ गांजा कीमती 16000 रूपये को एनडीपीएस एक्ट के तहत जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा न्यायालय पेश किया गया । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये