बिलासपुर : शादी का प्रलोभन देकर बनाया सबंध, जब मन भर गया तो कर दिया पत्नी बनाने से इनकार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- प्रार्थीया द्वारा थाना सिरगिटटी उपस्थित आकर थाना प्रभारी सिरगिटटी के नाम पर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थीया के गांव के पवन कौशिक पिता मुरारी कौशिक जो आज से करीबन डेढ साल पूर्व जुलाई 2019 से योगेश कौशिक के दोना पत्तल बनाने की दुकान में, पत्तल बनाने का काम करती थी उसी दोना पत्तल दुकान में पवन कौशिक भी काम करता था।
प्रार्थीया और आरोपी दोनों का अपसी पहचान होने से मोबाईल से भी बात किया करते थे इस दौरान दोनों एक दूसरे को पसंद लगे आरोपी पवन कौशिक प्रार्थीया को होली त्यौहार के कुछ दिन बाद दिनांक 29 मार्च 2020 को अपने प्लाट में मिलने के लिये बुलाया था जहां उससे मिलने के लिये प्रार्थीया दोहपर में गयी थी जाहां आरोपी द्वारा प्लाट में बने कमरे में प्रार्थीया ले जाकर शादी करने का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया था, उसके बाद जब भी मौका मिलता वह प्रार्थीया को कहीं भी ले जाकर शारीरिक सबंध बनाता रहता था जिससे प्रार्थीया गर्भवती हो गयी थी। इस बात को प्रार्थीया द्वारा आरोपी पवन कौशिक को बताने पर वह शादी के पहले बच्चा नही लेना है कहकर प्रार्थीया को गर्भ गिराने का गोली लाकर योगेश कौशिक के दोना पत्तल के दुकान मे खिलाया था गोली खाने के दुसरे दिन ही प्रार्थीया का गर्भपात होना शुरू हो गया था। उसके बाद भी आरोपी पवन कौशिक द्वारा मौका देखकर प्रार्थीया से 03 जनवरी 2021 तक शारीरिक संबंध बनाता रहा, जिससे कारण प्रार्थीयां पुनः 02 माह का गर्भवती हो गई तथा आरोपी पवन कौशिक को शादी करने की बात बोलने पर अब शादी करने से इंकार कर रहा है तथा अपने समाज में शादी करने के लिये दूसरी लडकी की तलाश कर रहा है। उक्त घटना के बारे मे प्रार्थीया द्वारा अपनी मां. अपने बड़े भाई, एवं अपने मामा को बताई है कि रिपोर्ट पर थाना सिरगिटटी में उपरोक्त प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपी का पता तलास किया गया। इस दौरान आरोपी के मिलने के संभावित स्थानों पर दबिस दिया गया परन्तु आरोपी को रिपोर्ट का भनक लगते ही घर से फरार हो गया था।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उक्त घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयों को दिया गया जिनके निर्देशन पर थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह के द्वारा तत्काल थाना से 04 टीम गठित कर आरोपी के गिरफ्तारी हेतु खोजबीन की गई इस दौरान मुखबीर सूचना से ज्ञात हुआ कि आरोपी जांचगीर में अपने किसी रिस्तेदार के घर में है, जिसे त्वरित कार्यवाही करते हुए जांजगीर टीम रवाना किया गया जहां से आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत लेकर थाना लाये एवं घटना के संबंध में पुछताछ किया जो प्रार्थीया द्वारा दर्ज कराये गये रिपोर्ट के घटनाक्रम को सही होना बताया जिसे गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की उनके परिजनों को देकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह, सहायक उपनिरीक्षक जीवन जायसवाल, सीता साहू, प्रधान आरक्षक प्रवीण पाण्डेय, एवं थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये