बिलासपुर : इन सात निजी अस्पतालों में मुफ्त में होगी कोरोना एंटीजन जांच…
बिलासपुर :- स्वास्थ्य विभाग ने शहर के सात निजी अस्पतालों को मरीजों का उपचार करने से पहले मुफ्त एंटीजन टेस्ट करने की अनुमति दी है। सीएमएचओ डा. प्रमोद महाजन के अध्यक्षता में मंगलवार की दोपहर कार्यालय में निजी अस्पताल संचालकों को बैठक गई। इसमें विभाग की ओर से कहा गया कि जिले में कोरोना को खत्म करने के लिए निजी अस्पतालों का भी सहयोग चाहिए।
किसी मरीज के अस्पताल में पहुंचने पर भर्ती करने से पहले कोरोना रिपोर्ट मांगी जाती है। ऐसे में शासन की मंशा है कि निजी अस्पतालों में भी मुफ्त एंटीजन टेस्ट की सुविधा शुरू की जाए।
बैठक में शामिल सात अस्पतालों ने एंटीजन टेस्ट की सुविधा शुरू करने पर सहमति दी है। धीरे-धीरे सभी अस्पताल में यह सुविधा शुरू की जाएगी। चयनित निजी अस्पताल के पैरा मेडिकल स्टाफ को एंटीजन किट से सैंपल लेने का प्रशिक्षण बुधवार से सीएमएचओ कार्यालय में दिया जाएगा।
इन अस्पताल में होगा जांच
डॉ. श्रीकांत गिरी, श्री शिशु भवन ईदगाह चौक
डॉ. रजनीश पांडेय, प्रथम हॉस्पिटल बहतराई
डॉ. अंकित ठकराल, यूनिटी हॉस्पिटल
डॉ. जितेंद्र अग्रवाल, कृष्णा हॉस्पिटल
डॉ. रामकृष्ण कश्यप, लाइफ केयर जूना बिलासपुर
डॉ. मनीष बुधिया, बुधिया हॉस्पिटल बृहस्पति बाजार
डॉ. कमलेश मौर्या, मार्क हॉस्पिटल सरकंडा