बिलासपुर : अंधेरे का फायदा उठाकर लूट करने का 02 आरोपी को सिविल लाईन पुलिस ने किया गिरफतार
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बिलासपुर :- दिगर राज्य राजस्थान से कमाने खाने के लिए आये एक महिला रेल्वे स्टेशन मे रहकर पूरे बिलासपुर मे घुम-घुम कर गुब्बारे बेचकर अपने परिवार वालो का पालन पोषण करती है।
महिला दिनांक-29.01.2021 के 08:30 बजे गुब्बारा बेचकर अपने पति एवं एक बच्चे को लेकर नेहरू चौक तरफ आ रही थी और उसका पति आगे-आगे चल रहा था इसी का फायदा उठाकर आरोपी राम विजय ठाकुर पिता विरेन्द्र सिंह ठाकूर निवासी मंगला बस्ती सांई विहार कालोनी अपने कोनी निवासी चचेरी भाई अजय सिंह के साथ मिलकर महिला के पास मे जाकर कमर मे रखे एक थैला जिसमे गुब्बारे की बिक्री रकम 500-600 रूपये रखी थी उसकी बलपूर्वक छिनकर भागने की कोशिश कर रहे थे कि महिला ने आस पास के लोगो को आवाज लगाई तो आसपास के लोगो ने आकर आरोपी रामविजय ठाकुर एवं अजय सिंह पकडकर रखे और थाने मे सूचना दिया। उक्त सूचना पर तत्काल निरीक्षक शनिप रात्रे थाना प्रभारी सिविल लाईन के द्वारा श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री आर.एन. यादव को सूचना देकर उनके निर्देशन पर बिना समय गंवाये पेट्रोलिंग पार्टी को घटना स्थल नेहरू चौक के तरफ रवाना किये जहां लोगो के द्वारा आरोपी रामविजय ठाकुर एवं अजय सिंह ठाकूर को पकडकर रखे थे उन्हे पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा थाना लेकर आये। प्रार्थिया मुर्ती बाई बागडी पति महेश बागडी उम्र 24 साल निवासी बलदेवपुरा थाना हटरू जिला बारा राजस्थान हाल मुकाम रेल्वे स्टेशन बिलासपुर के रिपोर्ट पर आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध कमांक-162/21 धारा-393,34 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी राम विजय ठाकुर
के निशानदेही पर आंटो क्रमांक-सीजी-10, ए.टी. 6834 को बरामद कर जप्त किया गया कर तत्काल आरोपीगगण राम विजय ठाकुर पिता विरेन्द्र सिंह ठाकूर निवासी मंगला बस्ती सांई विहार कालोनी एवं अजय सिंह पिता भगवान सिंह उम्र-35 वर्ष निवासी सरस्वती शिशु मंदिर के पास कोनी बिलासपुर को विधि पूर्वक गिरफतार कर दिनांक-30.01. 2021 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक शनिप रात्रे, प्रधान आरक्षक 335 सुरज तिवारी आरक्षक ओंकार सिंह राजपूत, टंकेश साव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये