चकरभाठा : अवैध रुप से प्रतीबंधित कप सिरप की बिक्री करते एक आरोपी से 23 नग नशीली कप सिरप एक मोटरसाइकिल जप्त…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
बिलासपुर :- थाना चकरभाठा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम छतौना तेलिय तालाब के पास प्रतीबंधित कप सिरप एक व्यक्ति अवैध रूप से बिक्री कर खपाने के फिराक में है। सूचना पर चकरभाठा पुलिस स्टॉप के द्वारा घेराबंदी कर एक व्यक्ति से पूछताछ किया जिसके पास से 23 नग प्रतीबंधित कप सिरप 100 ml 2.300 लिटर रखा मिला जिसकी कीमत 2760 रुपये 01 मोटरसाइकिल गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जे में लिया गया आरोपी प्रतीबंधित कप सिरप ग्राम दगौरी निवासी भीम कौशिक से लाकर बिक्री करना बताया
आरोपी रवि उर्फ सोराब थवाईत पिता स्व. चन्द्ररिका प्रसाद थवाईत उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम इन्दुमेजिका छतौना को अवैध रूप से कप सिरप बिक्री करने के लिए रखना धारा 21,22 एनडीपीएस एक्ट का अपराध करना पाए जाने से गिरफ्तारी विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया !
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये