छत्तीसगढ़

बिलासपुर : चकरभाठा ट्रक चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश, कबाड़ मे बेचने की थी तैयारी, आरोपी के अलावा अन्य 03 आरोपी गिरफ्तार…

बिलासपुर :- प्रार्थी हरपाल सिंह पिता अजीत सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी सागर होम उस्लापुर बिलासपुर का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रांसपोर्टनगर परसदा गेट के पास से वाहन ट्रेलर 4018 सफेद पीला कलर कमांक सीजी 10सी 7948 को चोरी कर ले गया है।

प्रकरण को गंभीरता लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप के दिशा निर्देश पर श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा श्री सुनील डेविड के मार्गदर्शन पर चोरी गई ट्रक की पतासाजी हेतु निरीक्षक सुखनंदन पटेल के द्वारा टीम गठित कर चारो तरफ नाकाबंदी कर पता तलाश किया गया जिससे अज्ञात आरोपी पुलिस की तत्परता एवं नाकेबंदी से भयभीत होकर चोरी गई वाहन ट्रेलर 4018 सफेद पीला कलर कमांक सीजी 10सी 7948 को सिलतरा रायपुर स्थित गोयल मोटर्स के पास से लावारिस हालत छोडकर फरार हो गया।

प्रकरण मे चोरी गये वाहन को सिलतरा रायपुर से जप्त किया गया है। प्रकरण के अज्ञात अरोपी का पता तलाश सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एवं मुखबीर सूचना पर तत्परता से आरोपी राजू कश्यप को दिनांक 20.10. 20 को गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण सदर के अन्य आरोपी बुध्देश्वर डहरिया एवं अजय कमलेश को दिनांक 04.11.2020 को तलक कर मेमोरण्डम कंथन लिया गया जो कथन मे बताये कि जानू

रात्रे के माध्ययम से उक्त चोरी कि गई वाहन को कबाडी के पास ढाई लाख रूपये में बिकी करने का सौदा किये थे तथा एडवांस मे 50,000 रूपये प्राप्त कर आपस मे राजू कश्यप, बुद्धेवर डहरिया, अजय कुमार कमलेश, अजय सारथी के साथ 10,000 रूपये बांट कर रखना बताया है तथा आरोपी बुध्देश्वर डहरिया के कब्जे से घटना में प्रयुक्त रेडान टी व्ही एस मोटर सायकल क्रमांक सी.जी 10 एक्स 2299, जैन कंपनी का मोबाईल एवं अजय कुमार कमलेश के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आई स्मार्ट मोटर सायकल क्रमांक सी.जी 10 ए.पी. 3427 व रीयल मी मोबाइल जप्त कर दिनांक 04.11.2020 को गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सुखनंदन पटेल, सउनि एच.आर. वर्मा, प्र.आर. 217 कमलफूल साहू का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!