बिलासपुर : बिल्हा पुलिस की बड़ी कार्यवाही 07 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
बिलासपुर :- बिल्हा के आसपास के गांवो से त्यौहार के सिजन सुरु होते जुआ खेलने की शिकायत लगातार बिल्हा पुलिस का मिल रही थी जिस पर रोकथाम व कार्यवाही करने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजय ध्रुव के दिशा निर्देश पर व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा बिलासपुर श्री सुनील डेविड के मार्ग दर्शन पर क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया था
जो मुखबीर से सुचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी बिल्हा सागर पाठक के प्राप्त निर्देशो से सउनि. अमृत मिंज के नेतृत्व में हमराह स्टाफ एवं गवाहन द्वारा घेरा बंदी कर गाम मुढीपार रहंगी खार के पास जुआ रेड कार्यवाही किया गया जो उक्त आरोपीयो के पास एवं फड से जुमला रकम 4380 रूपये 52 पत्ती ताश एक बोरी फट्टी दो अध्धजली मोमबत्तीको समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है ।
आरोपियों के नाम
01. श्रवण बंजारे पिता अगरमन बंजारे उम्र 38 वर्ष साकिन डोडकीभाठा
02. अजय कुर्रे पिता सुनील कुर्रे उम्र 18 वर्ष साकिन डोडकीभाठा
03. मनोज डहरिया पिता मोहन साय उम्र 28 वर्ष साकिन मुढीपार
04. करन सोनी पिता मोहर सिंह उम्र 32 वर्ष साकिन मुढीपार
05. गणेश बघेल पिता छोटेलाल उम्र 30 वर्ष साकिन देवकिरारी
06. दशरथ कुर्रे पिता प्यारे लाल उम्र 36 वर्ष साकिन मुढीपार
07. रविशंकर बंजारे पिता रोहित उम्र 25 वर्ष साकिन मुढीपार थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ0ग0।
उक्त कार्यवाही में सउनि अमृत मिंज अन्य थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा ।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये