छत्तीसगढ़
बिल्हा : अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ कार्यवाही, एक आरोपी से 41 पाव देशी प्लेन शराब HF डीलक्स बाइक जप्त…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
बिलासपुर :- थाना बिल्हा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि बिल्हा में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब खपाने के फिराक में है। सूचना पर बिल्हा पुलिस स्टॉप के द्वारा रेल्वे फाटक उड़गन के पास घेराबंदी कर एक व्यक्ति से पूछताछ किया जिसके पास से 41 पाव देशी प्लेन शराब रखा मिला जिसकी कीमत 3280 रुपये 01 मोटरसाइकिल एच एफ डीलक्स गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जे में लिया गया
आरोपी अशोक कुमार निषाद पिता सुधधू निषाद उम्र 23 वर्ष साकिन ग्राम करहीबाज़ार थाना बलौदाबाजार का शराब को अवैध रूप से बिक्री करने के लिए रखना धारा 34(2) 59 आबकारी एक्ट का अपराध करना पाए जाने से गिरफ्तारी विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया !
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये