छत्तीसगढ़
बिलासपुर : महिलाओं एवं बच्चों की अश्लील वीडियो शेयर करने वाला आरोपी गिरफ्तार, Facebook के माध्यम से किया था वीडियो अश्लील वीडियो शेयर
बिलासपुर : आरोपी शिवचरण निवासी काठामुड़ा ने वर्ष 2022 में फेसबुक अकाउंट बनाया तथा अकाउंट के माध्यम से छोटे बच्चों एवं महिलाओं का अश्लील वीडियो फेसबुक के माध्यम से शेयर किया था आरोपी के सिम नंबर के आधार पर डिजीटल फुटप्रिंट के माध्यम से आरोपी का पता किया गया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी के विरुद्ध धारा 67A, 67B I T ACT का अपराध पंजीबद्ध कर, कुछ ही घंटो में आरोपी शिवचरण ध्रुव को गिरफतार कर रिमांड पर भेजा गया।
नाम आरोपी – शिवचरण ध्रुव पिता तुलाराम ध्रुव उम्र 25 साल निवासी ग्राम काठमुड़ा चौकी जुनापारा थाना तखतपुर