बिलासपुर : नाबालिक लड़की को भगाकर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी गिरफ्तार….
बिलासपुर : प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 26/12/2023 को इसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के बालिका संबंधी गंभीर अपराध होने से वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना रतनपुर से टीम गठित कर संदेही के मोबाईल लोकेशन के आधार पर रायपुर में होने की सूचना पर रायपुर टीम भेजकर अपहृत बालिका व संदेही को थाना लाया गया। संदेही लक्ष्मीनारायण उर्फ सोनू धीवर से पुछताछ करने पर नाबालिक बालिका से शादी करना व शारीरिक संबंध बनाना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी – लक्ष्मीनारायण उर्फ सोनू धीवर पिता चन्द्रप्रकाश धीवर उम्र 20 वर्ष निवासी स्कूलपारा नेवसा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर