बिलासपुर : नशे का करोबार करने वाला आरोपी चढा पुलिस के हत्थे, आरोपी के पास से 5 किलो गांजा जप्त…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बिलासपुर :- जिले के पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा जिले में नशे का कारोबार करने वालों के विरूद्ध अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये हैं जिसके परिपालन में थाना प्रभारी निरीक्षक जे० पी० गुप्ता द्वारा सरकंडा थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों की पतासाजी करने हेतु थाने से एक टीम बनाकर सूचनातंत्र सक्रिय कर धरपकड करने निर्देशित किया गया था इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति हरा काला रंग की एक्टिवा वाहन में एक बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने हेतु परिवहन करते महामाया चौक के पास यादव पेट्रोल पंप के बाजू गली में आने वाला है की सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, अति०पुलिस अधीक्षक(शहर) बिलासपुर श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक(सरकंडा) बिलासपुर श्रीमति निमिषा पाण्डेय को अवगत कराकर तथा कार्यवाही हेतु दिशानिर्देश प्राप्त कर पुलिस टीम ईमलीभाठा सरकंडा की ओर रवाना की गई
जो टीम द्वारा महामया चौक ,यादव पेट्रोल पंप के बगल वाली गली में घेराबंदी कर एक्टिवा वाहन पैसन क0 CG 10 ED 8358 में सवार व्यक्ति को रोककर पूछताछ किये जो अपना नाम सूरज उर्फ दीपक गढवाल पिता संतु गढवाल उम्र 26 वर्ष सा0 छोटी कोनी संतोष पेट्रोल पंप के पास थाना कोनी जिला बिलासपुर छ.ग का होना बताया जिसके पास एक्टिवा वाहन के सामने रखे काले रंग की बैग की तलाशी लेने पर उसमें कुल 5 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला जिसकी कुल कीमत करीब 25000 रू0 है जिसे आरोपी सूरज उर्फ दीपक गढवाल द्वारा बाहर से लाकर सरकंडा एवं कोनी क्षेत्र में परिवहन कर बिक्री करना बताया ,
प्रकरण में आरोपी के कब्जे से 05 किग्रा. मादक पदार्थ गांजा तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी कुल कीमती 95000 रू को जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा न्यायालय पेश किया गया है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये