बिलासपुर : शादी का झासा देकर विवाहित महिला को बहला फुसला कर अपहरण कर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ़तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- थाना हिरी क्षेत्रांर्तगत निवासरत प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी सानू निषाद पिता जी.पी.निषाद उम्र 23 वर्ष निवासी मंदिर हसौद थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर छ.ग. के साथ विगत 5 वर्षों से प्रेम संबंध था जो विवाह के पश्चात भी जारी था आरोपी द्वारा प्रार्थिया को शादी के बाद भी अपनाउंगा बोल कर झांसे में लेकर बहला फुसला कर फोन करके अपने पास विलासपुर बुलाया और विवाह करुंगा बोलकर रायपुर ले गया जहा उसका शारीरिक शोषण किया तत्पश्चात पुलिस द्वारा वरीष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में पता तलाश किया गया जिसे उक्त व्यक्ति के कब्जे से पीडिता को बरामद किया गया आरोपी द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना हिरी मे अपराध क्रमांक 75/2021 धारा 366,376 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
आरोपी :- सानू निषाद पिता जी.पी.निषाद उम्र 23 वर्ष निवासी मंदिर हसौद थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर छ.ग. लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये