बिलासपुर : नाबालिक बालिका के उपर बुरी नियत रखते टच करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पूर्व परिचित होने के बावजूद किया शर्मनाक कृत्य…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- प्रकरण के प्रार्थीया द्वारा थाना सिरगिटटी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी 13 वर्षीय बेटी के साथ रहती है। दिनांक 28.03.2021 को होली अवकाश होने से प्रार्थीया एवं उसकी बेटी घर पर थे कि प्रार्थीया के पूर्व परिचित वीरभद्र तिवारी उसी दिनांक के शाम 07 बजे करीब प्रार्थीया के घर गया जिससे प्रार्थीया उसके लिये चाय नास्ते के लिये किचन में गई उस समय प्रार्थीया की बेटी बाहर कमरे में ही बैठी थी जब प्रार्थीया किचन से वापस आई तो देखी कि वीरभद्र तिवारी प्रार्थीया की बेटी को बुरी नियत से उसके जांध व ब्रेस्ट को टच किया हुआ था, यह देख प्रार्थीया द्वारा वीरभद्र तिवारी को चिल्लाई तो वह घर से चला गया, बाद में प्रार्थीया द्वारा अपनी बेटी को पुछने पर बताई कि वीरभद्र उससे सेक्स करने की डिमांड करते हुए बूरी नियत से उसकी ब्रेस्ट व जांघ को टच कर रहा था, प्रार्थीया की उक्त रिपोर्ट पर थाना सिरगिटटी में उपरोक्त प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उक्त घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयों को दिया गया जिनके निर्देशन पर थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह के द्वारा तत्काल थाना से टीम गठित कर आरोपी के गिरफ्तारी हेतु खोजबीन की कार्यवाही शुरू की गई इस दौरान जरिये मुखबीर सूचना से ज्ञात हुआ कि आरोपी थाना सिविल लाईन क्षेत्र अंतर्गत ओम नगर जरहाभाठा में है जिसे त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर हिरासत लेकर थाना लाकर घटना के संबंध में पुछताछ किया जो प्रार्थीया द्वारा दर्ज कराये गये रिपोर्ट के घटनाक्रम को सही होना बताया जिसे गिरफ्तारी का कारण बताते हुए विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की उनके परिजनों को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह, सहायक उपनिरीक्षक सीता साहू, प्रधान आरक्षक शोभनाथ यादव आरक्षक सत्येन्द्र सिंह, एवं थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये