बिलासपुर : दो गाड़ियों से की गई 79.2 किलो गांजे की बरामदगी, आरोपी अवैध गांजा ब्रिकी हेतु रायपुर से ग्राम जलसो आ रहे थे..

बिलासपुर : मुखबीर के मोबाईल फोन से सूचना मिली की रायपुर से दो सफेद कार में कुछ लोग ग्राम जलसो गांजा सप्लाई करने आ रहे है पर ग्राम जलसो धुरीभाठा रोड किनारे कोनी पुलिस ने घेराबंदी की और दो कार उसमें बैठे 5 आरोपी के कब्जे से 79.2किलो गांजा कुल जुमला 32 लाख जप्त कर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों से अवगत कराते हुये समक्ष गवाहान अवैध गांजा जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 20 बी ,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजन को अवगत कराकर आगे कार्यवाही की जा रही हैं। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।
नाम आरोपी – 1. सुनील रेड्डी उर्फ गुड्डू पिता स्व. आदिनारायण रेड्डी उम्र 32 वर्ष निवासी जिला रायपुर (छ.ग.) 2. ताजुराम साहू पिता गंगाराम साहू उम्र 37 वर्ष निवासी जिला बेमेतरा (छ.ग.) 3. संजय डहरिया पिता मनराखन डहरिया उम्र 40 निवासी जिला रायपुर 4. पिकन मंडल उर्फ हर्ष पिता प्रसाद चंद्र मंडल उम्र 29 वर्ष निवासी जिला रायपुर 5. संतोष कुमार वर्मा पिता स्व. बलदाऊ वर्मा उम्र 45वर्ष निवासी ग्राम जलसो जिला बिलासपुर