छत्तीसगढ़

बिलासपुर : मोपका में नव निर्माणाधीन मकान से टाइल्स चोरी करने वाले दो आरोपी को सरकंडा पुलिस किया गिरफ्तार…

बिलासपुर :- दिनांक 3 अक्टूबर 2020 को प्रार्थी मयंक कुमार पांडे पिता सुरेश कुमार पांडे उम्र 22 वर्ष निवासी ठाकुर देव मंदिर के पीछे मौका थाना सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मै प्रार्थी बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर का काम करता है कि देशी शराब दुकान के पीछे मोपका में प्रार्थी का नया मकान बन रहा जिसमें उपयोग के लिये टाइल्स, तार, होल्डर को लेकर दिनांक 21/09/2020 को घर में रखा था कल दिनांक 02/10/2020 को जाकर देखा तो 10-15 पेटी टाइल्स, 6 बन्डल तार, होल्डर, बोर का वायर, लोहे का घोडी को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था कुल कीमती 20000 रूपये का सामान चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध धारा 380 भारतीय दंड विधान के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए सामान की पता तलाश शुरू की गई जो विवेचना दौरान संदेही सुनील बघेल पिता फत्तू लाल बघेल उम्र 20 साल एवं धर्मेंद्र उर्फ विक्की सूर्यवंशी पिता शिव कुमार सूर्यवंशी उम्र 20 साल दोनों निवासी मौका थाना सरकंडा पूछताछ का कथन लिया गया जो दिनांक घटना को जुर्म करना स्वीकार किए आरोपी सुनील बघेल के कब्जे से 7 पेटी टाइल्स एवं आरोपी धर्मेंद्र उर्फ विक्की सूर्यवंशी के कब्जे से 6 पेटी टाइल्स जप्त किया गया है प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!