छत्तीसगढ़
बिलासपुर : नेट सुविधा से वंचित छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन पुनः करने के लिए छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोहराब खान ने सौपा ज्ञापन..
बिलासपुर :- छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोहराब खान ने आज महाविद्यालय पहुचे गरीब रिमोट ऐरीया में रहने वाले व नेट सुविधा से वंचित रहने वाले छात्र/छात्रा जो सुविधा के अभाव में कोविड 19 महामारी के कारण आंतरिक मूल्यांकन कि परीक्षा नही दे पाये तथा नेट सुविधा के अभाव में अपनी उत्तरपुस्तिका नही भेज पायें । ऐसे छात्र जनरल प्रमोशन के माप दण्ड के अनुसार अनुत्तीर्ण हो गये उन छात्रों के हित में अंतरिम मूल्यांकन की परीक्षा पुनः कराने की माँग प्राचार्य को ज्ञापन सौप कर की गयी।सोहराब खान को प्राचार्य महोदय ने छात्रहित में उचित कार्य करने का आश्वासन दिया।