बिज़नेस/व्यापार

Maruti Baleno बनी भारत की टॉप सेलिंग कार, 31 दिनों में 18418 यूनिट बिकी, Tata Nexon से नंबर-1 SUV का छिन गया ताज! यह गाड़ी बन गई…

Maruti Baleno Becomes Top Selling Car In August : लंबे समय से भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार वैगनआर को अपनी ही कंपनी के प्रीमियम हैचबैक बलेनो से करारी हार मिली और बलेनो भारत की टॉप सेलिंग कार बन गई है। वहीं, एक और बड़ी खबर यह भी है कि टाटा नेक्सॉन ने भारत की नंबर 1 एसयूवी का ताज गंवा दिया है और पिछले महीने नई मारुति ब्रेजा की बादशाहत देखने को मिली। आज हम आपको भारत की टॉप 10 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी बीते अगस्त में सबसे ज्यादा बिक्री हुई।

Brezza 2022

इन 10 कारों का भारत में जलवा:

मारुति सुजुकी बलेनो 18418 यूनिट
मारुति सुजकी वैगनआर 18398 यूनिट
मारुति सुजुकी ब्रेजा 15193 यूनिट
टाटा नेक्सॉन 15085 यूनिट
मारुति सुजुकी ऑल्टो 14388 यूनिट
ह्यूंदै क्रेटा 12577 यूनिट
टाटा पंच 12006 यूनिट
मारुति ईको 11999 यूनिट
मारुति सुजुकी डिजायर 11868 यूनिट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट 12275 यूनिट

मारुति के साथ ही टाटा और ह्यूंदै की कारें
आपको बता दें कि भारत में हैचबैक कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं और इनमें एंट्री लेवल के लेकर प्रीमियम हैचबैक भी होती हैं। मारुति सुजुकी की हैचबैक कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं। इसके साथ ही मारुति सुजुकी और ह्यूंदै मोटर्स के साथ ही टाटा मोटर्स की एसयूवी भी खूब बिकती है। 10 लाख से सस्ती इन कारों की बिक्री काफी ज्यादा होती हैं और इनमें मारुति सुजुकी की कारें लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आती हैं।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!