बिलासपुर : जानलेवा हमला कर फरार चल रहे 02 आरोपीयों को सिरगिटटी पुलिस ने किया गया गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बिलासपुर :- प्रार्थी लक्ष्मी प्रसाद बंदे पिता मिरीथराम बंदे उम्र 45 साल साकिन सतनामी मोहल्ला वार्ड क्र.11 पोडी(स) थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.) के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी लोग 4 चार भाई है सबसे बड़ा मैं मेरे बाद भरत बंदे, विजयशंकर बंदे, गिरजाशंकर बंदे सभी भाई एक ही जगह अलग-अलग मकान में परिवार सहित रहते है, कि आज दिनांक 27.08.2020 के शाम करीबन 6.00 बजे प्रार्थी शौच के लिये अरपा नदी किनारे गया था जहां झाड मे धरम बंदे, कृष्णा कुमार बंदे, उमाशंकर बंदे, गिरजाशंकर बंदे, छोटे लाल बंदे, ननकू बंदे, श्यामलाल बंदे, रामेश्वर बंदे, परमेश्वर बंदे, प्रदीप बंदे सभी साकिनान पोडी(स) के द्वारा हाथ भठ्ठी देशी महुआ शराब का पन्नी में पाउच तैयार कर रहे थे।
पूर्व में अबकारी विभाग द्वारा आरोपीगणों के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं पुनः सूचना देने के संदेह पर मुझे देखे तो मां बहन की गंदी गंदी गाली व झुमा झटकी करने लगे तो प्रार्थी अपने घर भाग आया, कुछ देर बाद आरोपीगण धरम बंदे, कृष्णा कुमार बंदे, उमाशंकर बंदे, गिरजाशंकर बंदे, छोटे लाल बंदे, ननकू बंदे, श्यामलाल बंदे, रामेश्वर बंदे, परमेश्वर बंदे, प्रदीप बंदे सभी साकिनान पोडी(स) सभी एक राय होकर हाथ में लोहे के राड व टंगीया लेकर आये, प्रार्थी के पिता जी मिरीथराम बंदे को घर के सामने मारपीट किये खून के निशान है एवं घसिटते हुये थोडा दूर ले जाकर मां बहन कि गंदी गंदी गाली देते हुये हाथ में रखे टंगीया से प्रार्थी के पिता मिरीथराम के सिर पर हत्या करने कि नियत से प्राण घातक हमला धरम बंदे द्वारा किया गया जिसे प्रार्थी के पिताजी के सिर में गंभीर चोट आई वही जमीन पर गिर गये, वहां भी खून के निशान दिखाई दे रहे है।
यह देख प्रार्थी का भाई विजयशंकर बंदे वर्तमान सरपंच ग्राम पोडी(स) बीच बचाव करने गया तो उसे भी लोहे के राड से कृष्णा कुमार बंदे द्वारा सिर पर जान से मारने कि नियत से प्राण घातक हमला कर गंभीर चोट पहुचाया है खून बह रहा था अन्य आरोपीगण हाथ मुक्का पाईप, डण्डा से एक राय होकर मारपीट किये है तथा जाते जाते धमकी देते गये कि यदि रिपोर्ट करोगे तो इस बार जान से मार देंगे कहते हुये वहां से चले गये घटना के बाद आरोपी धरम बंदे, स्टील के राड से स्वयं को चोट पहुँचाया और कृष्ण कुमार बंदे को भी स्वयं चोट पहुँचाकर झुठी रिपोर्ट करने हेतू थाना जाने के लिये बोला. उक्त घटना को प्रार्थी का 15 वर्षिय बेटा देख व सुन रहा था तो उसे भी धरम और कृष्ण कुमार द्वारा दौडाकर पाईप से उसके पीठ में मारपीट किये है। फिर वे लोग वहां से चले गये, घटना को अनिल पटेल, अजय बंदे, श्याम टण्डन, लक्ष्मी टण्डन लोग देखे सुने है. प्रार्थी के पिताजी एवं भाई अस्पताल मे ईलाजरत है कि रिपोर्ट पर थाना सिरगिटटी में उपरोक्त प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया दौरान विवेचना आरोपीगण एवं प्रार्थी आपस में रिस्तेदार है जिनके आपसी मनमुटाव व पुरानी रंजीश के कारण आरोपीगणों द्वारा प्रार्थी एवं उनके परिजनों को जान से मारने कि नियत से कुल्हाडी व लोहे के राड से सिर पर मारपीट कर चोंट पहुचाये है। प्रकरण में विवचेना दौरान आरोपी कृष्ण कुमार बंदे, उमाशंकर बंदे, छोटेलाल बंदे, ननकू बंदे, श्याम लाल बंदे, रामेश्वर बंदे, को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर पेश किया गया है। उक्त प्रकरण में फरार 02 अन्य आरोपी 01. धरम बंदे पिता मिरित राम बंदे उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पोडी थाना सिरगिटटी बिलासपुर। 02 परमेश्वर बंदे पिता श्यामलाल बंदे उम्र 26 वर्ष निवासीह ग्राम पोडी थाना सिरगिटटी बिलासपुर को आज दिनांक को उनके सकुनत पर दबिस देकर हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो घटना कारित करना स्वीकार किये एवं
प्रयुक्त एक नग टांगी पेश करने पर विधिवत जप्त किया जाकर दोनो आरोपी को आरोपी का आज दिनांक 20.10.2020 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये