छत्तीसगढ़

पुलिस कप्तान ने सभी थाना प्रभारियों का लिया क्राईम मीटिंग, महिलाओं एवं सायबर संबंधि अपराधों में कार्यवाही करने, CCTNS/CCTV Camera के अपडेट के संबंध में दिये निर्देश…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

गरियाबंद :- पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी एवं पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर डॉ आनंद छाबड़ा के दिशा-निर्देश में गरियाबंद पुलिस के कार्यो को और बेहतर करने के लिए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों का क्राईम मीटिंग लिये। क्राईम मीटिंग में सभी अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये मीटिंग आहुत की गई। मीटिंग के दौरान पुलिस कप्तान द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रों में कोविड एवं वैक्शिनेशन के प्रति लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के दिये हिदायत। समस्त थाना प्रभारियों को शीघ्र अपराध, मर्ग, गुम इंसान, शिकायत निकाल के संबंध में फटकार लगाये उन होने कहा की थाना स्तर पर विवेचकों का मीटिंग लेकर लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान, शिकायत की संख्या कम हो। उन हो ने कहा कि जन चौपालन एवं अंजोर रथ के माध्यम से यातायात से लोगों को जागरूक करें।

विशेष कर यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करें। साथ ही साथ सीसीटीएनएस में ऑनलाईन एफ.आई.आर, डाटा सिंक, रोजनामचा एंट्री, कॉमन डेसबोर्ड का उपयोग के संबंध में थाना प्रभारियों को विशेष रूचि लेकर कार्य करने के दिये निर्देश एवं सीसीटीवी कैमरें का प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने कहा की सीसीटीवी कैमरा सही चालू हालत में है कि नही साथ ही रिकार्डिंग हो रहा है कि नही की जानकारी हमेशा थाना प्रभारी को होना चाही। पुलिस कप्तान के द्वारा बीट सिस्टम को बजबूत करने के लिए थाना प्रभारियों को थानों में बीट बनाकर बीट प्रभारियों को अपने-अपने बीट भ्रमण के लिए भेजने के दिये निर्देश।

क्राईम मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महितो, अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद संजय ध्रुव, मैनपुर अनुविभागीय अधिकारी रूपेश डाण्डे, रक्षित निरीक्षक उमेश राय, थाना प्रभारी गरियाबंद, थाना प्रभारी राजिम, थाना प्रभारी, पाण्डुका, थाना प्रभारी फिंगेश्वर, थाना प्रभारी छुरा, थाना प्रभारी अजाक, थाना मैनपुर, थाना प्रभारी देवभोग, थाना प्रभारी अमलीपदर, थाना प्रभारी शोभा, थाना प्रभारी पायलीयखण्ड, थाना प्रभारी इंदागांव, थाना प्रभारी पीपरछेड़ी, स्टेनो के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!