बिलासपुर : एलईडी बल्ब चोरी करने वाले को सरकंडा ने किया गिरफ्तार, 130 नग एलईडी बल्ब जप्त…
बिलासपुर :- दिनांक 2 अक्टूबर 2020 को प्रार्थी अमित कुमार गुप्ता पिता विनोद कुमार गुप्ता उम्र 31 वर्ष निवासी गली नंबर 2 मंदिर चौक सिंधी कॉलोनी थाना सिविल लाइन बिलासपुर छत्तीसगढ़ थाना सरकंडा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का पुराना बस स्टैण्ड के पास जेएमडी (जय माता दी) सर्विसेस के नाम से दुकान है इमलीभाठा अटल आवास में म.न. M-64 है जहां दिनांक 27-28.09.2020 कि रात्रि गोदाम के अंदर अवैध तरिके से प्रवेश कर एक झाल बिजली बल्व किमती 15000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर धारा 457 380 भारतीय दंड विधान के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पता तलाश आरंभ की गई सरकंडा पुलिस को पतासाजी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि विधि से संघर्ष रत बालक के घर में बहुत सारा एलईडी बल्ब रखा हुआ है कि सूचना तस्दीक पर तत्काल विधि से संघर्ष रत बालक के घर पहुंचकर हिरासत में लेकर विधि से संघर्ष रत बालक को पूछताछ किया गया पूछताछ करने पर वह बताया कि दिनांक 27-28 सितंबर 2020 की दरमियानी रात में चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से प्रकरण में चोरी गए 130 नग एलईडी बल्ब किया गया है प्रकरण में विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय पेश किया गया है किशोर न्यायालय पेश किया गया