बिलासपुर : पुलिस कंट्रोल रूम के सामने रास्ता रोककर मारपीट करने वाले सभी 03 आरोपी गिरफ्तार..
आरोपियों के कब्जे से लोहे का पाईप व बेल्ट जप्त
बिलासपुर :- दिनांक 17.010.2020 की रात करीब 21.15 बजे प्रार्थी शुभम श्रीवास पिता राजू श्रीवास उम्र 26 साल निवासी टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला-बिलासपुर को आरोपीण अब्दुल सैफ करीम खान जय किशन यादव उर्फ राजू यादव, पी. ज्योति प्रकाश उर्फ मैडी राव पूर्व में हुए सड़क दुर्घटना को लेकर रंजिश रखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम के सामने प्रार्थी शुभम श्रीवास के रास्ता को रोककर मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर, जान से मारने की धमकी देते हुए लोहे के पाईप व बेल्ट से मारपीट कर फरार हो गये थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश व मार्गदर्शन पर घटना के बाद से फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी, जो आज दिनांक 19.10.2020 को मुखबीर सूचना पर उक्त तीनों आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। जो पूछताछ पर अपना अपना जुर्म स्वीकार किये। आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाती है।
नाम आरोपीगण1-अब्दुल सैफ करीम खान उर्फ सैफ पिता अब्दुल सलीम खान, उम्र 22 साल निवासी
चुचुहियापारा थाना-सिरगिट्टी जिला बिलासपुर(छ.ग.) 2-जय किशन यादव उर्फ राजू यादव पिता आशाराम यादव उम्र 30 साल निवासी
आर्दशनगर थाना सिरगिट्टी जिला-बिलासपुर (छ.ग.) 3-पी. ज्योति प्रकाश उर्फ मैडी राव पिता स्व. पी. भास्कर राव उम्र 27 साल निवासी तारबाहर थाना-तारबाहर जिला बिलासपुर
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये