छत्तीसगढ़मौसम समाचार

मौसम अलर्ट : दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा के आसार कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने संभावना, राज्य में अब तक 412.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

रायपुर : मानसून द्रोणिका के प्रभाव से अब प्रदेश भर में लगातार वर्षा हो रही है। इसके चलते तापमान घटा है और वातावरण मेें ठंडकता आई है। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को भी निम्न दाब के प्रभाव से मध्य व दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा के आसार हैं। साथ ही कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गिर सकती है।

शनिवार सुबह से ही राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में बादल छाए रहे। साथ ही रुक रुक कर हल्की वर्षा भी हुई। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। बिलासपुर व बस्तर संभागों में तापमान में बढ़ोतरी हुई और बाकी जगह विशेष बदलाव नहीं हुए। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार वर्षा के चलते अब प्रदेश में वर्षा का आंकड़ा भी बढ़ा है और 16 जुलाई तक की स्थिति में प्रदेश में सामान्य से आठ फीसद ज्यादा वर्षा हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी वर्षा होने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।

इन क्षेत्रों में हुई वर्षा

चांपा मेें छह सेेंटीमीटर, तखतपुर, जैजैपुर मेें पांच-पांच, जांजगीर, केशकाल, शिवरीनारायण मेें चार-चार, पखांजुर, सारंगढ़, खैरागढ़ मेें तीन-तीन सेमी वर्षा हुई। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के आसार है।

यह बन रहा सिस्टम

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और इससे लगे तटीय पश्चिम बंगाल तटीय ओडिशा के पास स्थित है। इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात घेरा 7.6 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। रविवार को इसके प्रभाव से प्रदेश के मध्य व दक्षिण क्षेत्रों में भारी वर्षा और अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

छत्तीसगढ़ में अब तक 412.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

बीजापुर में सर्वाधिक 1030.1 मि.मी और सबसे कम बलरामपुर में 140.2 मि.मी. वर्षा दर्ज

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 412.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 17 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1030.1 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 140.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। प्रदेश में पिछले दस वर्षों के आधार पर अब तक वर्षा का औसत 366.8 मि.मी. है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 157.2 मिमी, सूरजपुर में 226.3 मिमी, जशपुर में 167.9 मिमी, कोरिया में 245.3 मिमी, रायपुर में 279.3 मिमी, बलौदाबाजार में 398.7 मिमी, गरियाबंद में 492.9 मिमी, महासमुंद में 437.9 मिमी, धमतरी में 470.8 मिमी, बिलासपुर में 437.6 मिमी, मुंगेली में 477.0 मिमी, रायगढ़ में 369.0 मिमी, जांजगीर-चांपा में 502.1 मिमी, कोरबा में 318.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 435.5 मिमी, दुर्ग में 389.6 मिमी, कबीरधाम में 397.4 मिमी, राजनांदगांव में 456.3 मिमी, बालोद में 539.9 मिमी, बेमेतरा में 308.3 मिमी, बस्तर में 517.5 मिमी, कोण्डागांव में 504.0 मिमी, कांकेर में 566.1 मिमी, नारायणपुर में 415.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 464.7 मिमी और सुकमा में 403.7 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!