छत्तीसगढ़शिक्षा/एजुकेशन
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध छह विधि महाविद्यालयों में 15 अक्टूबर से ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
बिलासपुर :- अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध छह विधि महाविद्यालयों में 15 अक्टूबर से ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ होगी। डीपी विप्र विधि महाविद्यालय के प्राचार्य और विधि संकाय के अधिष्ठाता डॉ अन्नू भाई सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि नए सत्र की नियमित कक्षाएं भले ही 1 नवंबर से प्रारंभ होगी लेकिन ऑनलाइन कक्षाएं 15 दिन पहले शुरू कर दी जाएगी। जिससे कि छात्र छात्राएं समय पर अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएंगे। दिसंबर में सेमेस्टर की परीक्षा होनी है। वहीं अन्य कॉलेजों को खोले जाने को लेकर भी चर्चा हो रही है। इस विषय में कालेजों के प्राचार्यों से राय मांगी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये