छत्तीसगढ़
बिलासपुर के 4 थाना प्रभारियों के तबादले जानिए किसे मिली कौन से थाने की बागड़ोर…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबायेबिलासपुर- एसपी प्रशांत अग्रवाल ने आदेश जारी करते हुये जिले में चार थाना प्रभारियों का तबादला किया है, थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक सनिप रात्रे , थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक जेपी गुप्ता , थाना प्रभारी सीपत रीक्षक राजकुमार सोरी व थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक रंजीत कंवर को बनाया गया है, इसके अलावा वर्तमान थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर को महिला थाना भेजा गया है, वर्तमान थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी सृष्टि चन्द्राकर को अजाक थाना भेजा गया है!