छत्तीसगढ़

पहल : चाइल्ड लाइन बिलासपुर के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मासिकधर्म पर जागरूकता अभियान की शुरुआत

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल को 🔔 आइकन दबाये

बिलासपुर :- चाइल्ड लाइन शिखर युवा मंच बिलासपुर. रक्षा टीम बिलासपुर एवं मार्मिक चेतना बिलासपुर के सयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अटल आवास राजकिशोर नगर बिलासपुर छत्तीसगढ़ में किशोरी बालिकाओ के साथ महावारी मिथ्या, समस्या एवं समाधान पर जागरूकता अभियान की सुरुवात DSP बिलासपुर ललिता मेहर जी के द्वारा शुभारम्भ किया गया एवं उन्होंने बच्चों को विशेष किशोर पुलिस इकाई के कार्य के विषय में बतया गया, और रक्षा टीम बिलासपुर के द्वारा किशोरी बालिकाओ को आत्मरक्षा के विषय पर्शिक्षित किया गया एवं POCSO कानून के विषय में विस्तार से विस्तार में जानकारी दिया गया एवं मार्मिक चेतना बिलासपुर से

अंकिता पांडेय शुक्ला जी के द्वारा महावारी मिथ्या, समस्या एवँ समाधान के विषय में विस्तार से जानकारी दिया गया एवं किशोरी बालिकाओ को सेनेटरी पेड़ का वितरण किया गया, चाइल्ड लाइन बिलासपुर के डायरेक्टर श्री धनंजय अनुपम जी द्वारा अभियान के उदेश्य के बारे बताया गया की यह अभियान 11 अक्टूबर से मार्च 2021 तक चलाया जायेगा जिसमे गाँव शहर में पहुचकर 2000 कोशोरी बालिकाओ को मासिकधर्म के विषय में फैले भ्रम. समस्या का समाधान किया जायेगा एवं आत्मरक्षा में प्रशिक्षण दिया जायेगा और जरूरतमंद किशोरी बालिकाओ को सेनेटरी पेड़ वितरण किया जायेगा,

इस आयोजन को सफल बनाने में पार्षद महोदया राजकिशोर नगर से संगीता तिवारी चाइल्ड लाइन समन्वयक संदीप राव मोहिते. जनक यादव कु. सोमालिया पटेल. इंद्र यादव नेहा तिवारी रूपाली पांडे , अनुभव शुक्ला स्वसहायता समूह से श्रीमती रतना चन्द्राकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा |

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल को 🔔 आइकन दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!