बिलासपुर : तीन अलग अलग मामले में वाहन चोरो से 09 मोटर सायकल जप्त….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बिलासपुर :- मोटर सायकल चोरी के अपराधों एवं अन्य अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक आर एन यादव के मर्गदर्शन पर थाना सिविल लाईन क्षेत्र में हो रहे चोरी एवं मोटर सायकल चोरी गये संपत्ती एवं अपराधियो का धर पकड एवं अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु लगातार निगाह रखी जा रही थी। थाना सिविल लाईन के अपराध कमांक 50/2021 धारा 379 भादवि के प्रार्थी फुलचंद बंजारे पिता नर्मदा बंजारे उम्र 24 साल निवासी डोमनपुर थाना पंडरिया जिला बिलासपुर वर्तमान पता अमेरी बगीचापारा थाना सकरी जिला बिलासपुर का थाना आकर दिनांक 09.01.2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि कोई अज्ञात चोर उसकी मोटर सायकल को वैभव डेयरी के सामने गंगा नगर थाना सिविल लाईन क्षेत्र से चोरी कर ले गया था जिसकी पता तलाश हेतु मुखवीर एवं थाना का टीम को लगाया गया था इसी तारतम्य में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुऑ कि एक लड़का चोरी की मोटर सायकल बेचने के लिए मंगला चौक के आसपास ग्राहक की तलाश कर रहा
कि सूचना पर लड़के को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम राजकुमार कश्यप पिता जयराम कश्यप उम्र 26 वर्ष निवासी टेकर थाना सीपत जिला बिलासपुर बताया तथा अपने पास रखी मोटर सायकल को चोरी का होना स्वीकार किया जिससे बारिकी से पूछताछ करने पर विगत तीन साल से अपने अन्य साथी बादल राजपूत एवं सूरज कश्यप के साथ मिलकर इंदूचौक, नेहरू चौक, गंगानगर,शुभम विहार, शनिचरी बाजार एवं शहर के अन्य हिस्से से अलग अलग दिनांक समय को मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया पकड़े गए आरोपी के साथियों को तालाश कर पकड़ा गया जिनसे कुल 08 नग मोटर सायकल व 01 स्कूटी चोरी की किमती करीब 4,50,000/- मोटर सायकल जिसमें अरोपी 1 रामकुमार कश्यप से सीडी डीलक्स सिल्वर कलर एवं सीडी डीलक्स काला लाल रंग का 2. बादल राजपूत से सीडी डीलक्स लाल काला रंग का रजिस्ट्रेशन कमांक सीजी 10 एएच 4766 3. सूरज कश्यप से सीडी डीलक्स लाल काला रंग कमांक सीजी 10 एपी 6207, सीडी डीलक्स लाल काला रंग कमांक सीजी 10 ईएम 8344, सीडी डॉन सिल्वर कलर कमांक सीजी 10 बीसी 6419, पैसन प्रो काले रंग का सीजी 11 एएस 2804, स्प्लेण्डर काला रंग का सीजी 10 बी 9789, टीवीएस स्कूटी पेप काला रंग का सीजी 10 ई 7021 से उक्त मोटर सायकल को बरामद कर जप्ती किया गया है उपरोक्त जप्त वाहनों में से तीन वाहन के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अलग अलग अपराध धारा 379 भादवि पंजीबद्ध है शेष मोटर सायकल 06 को धारा 41(1-4)/379 भादवि में जप्त कर उनके माल दावेदारों की तलास की जा रही है। तीनों अरोपियों को आज दिनांक 12.01.2021 को गिरफ्तार किया गया जिन्हे पृथक से न्यायालय पेश किया जाता है।
उक्त कार्यवाही मे थाना सिविल लाईन थाना प्रभारी निरीक्षक सनिप रात्रे,निरीक्षक मोहन भारद्वाज, उनि0 अशोक द्विवेदी, प्रआर0 सूरज तिवारी, आर0 सरफराज खान, संजीव जांगड़े, जय साहू, विकास यादव, देवेन्द्र दुबे का महत्वपूर्ण भूमिका रहा। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये