छत्तीसगढ़
नारायणपुर में बड़ा नक्सली हमला, जवानों की बस को ब्लास्ट से उड़ाया; 5 जवान शहीद, 13 घायल..

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षा बलों के एक बस को मंगलवार को उड़ा दिया. घटना में पांच जवान शहीद हो गए हैं जबकि 13 जवान घायल हुए हैं.
ब्लास्ट के दौरान बस में 24 जवान सवार थे। सूचना मिलते ही बैकअप फोर्स को मौके पर रवाना कर दिया गया है। सभी जवान एक ऑपरेशन में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। छत्तीसगढ़ के DGP डीएम अवस्थी ने घटना की पुष्टि की है।
सुंदरराज ने बताया, ‘‘डीआरजी के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. अभियान के बाद जवान एक बस में से नारायणपुर जिला मुख्यालय वापस लौट रहे थे. रास्ते में कन्हरगांव—कड़ेनार मार्ग नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इस घटना में पांच जवान शहीद हो गए तथा 13 अन्य जवान घायल हो गए.’’