छत्तीसगढ़
भटगांव पुलिस ने 09 जुआड़ियों को जुआ खेलते पकड़ा, 25100 रूपये जप्त…
सूरजपुर । अवैध कार्यो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही को लेकर *पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता* के सख्त निर्देश पर लगातार कार्यवाही जारी है। बीती रात्री को थाना भटगांव की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम बुन्दिया-फुलवारपारा में दबिश दिया और 09 लोगों देवी प्रसाद गुप्ता, नंदकेश्वर गुप्ता, विसम्भर मानिकपुरी, चंचल राजवाड़े, मोहम्मद हुसैन उर्फ मुन्ना, अजय गुप्ता, रवि कुमार, आयुष अमित गुप्ता, नीलेश यादव को रंगे हाथों पकड़ा। जुआड़ियों के कब्जे व जुआ फड़ से 25100 रूपये जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव विमलेश सिंह, एएसआई उमेश सिंह, राजेश यादव व आरक्षक संतोष जायसवाल व रजनीश पटेल सक्रिय रहे।