बेलगहना थाना कोटा भाई की गाली से क्रोधित होकर बड़े भाई ने डण्डे से वार कर छोटे भाई की, की हत्या आरोपी गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- प्रार्थी राधेश्याम कश्यप पिता भूरा कश्यप उम्र 58 वर्ष साकिन बैलेटपारा आमागोहन चौकी बेलगहना ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके बड़े पुत्र अमर सिंह उर्फ दरोगा ने कल दिनांक 01.05.2021 के रात्रि करीबन 08:00 बजे अपने छोटे भाई सोनू कश्यप को गाली क्यो दिया कहते हुए अपने हाथ में रखे डण्डा से सोनू कश्यप के सिर पर प्राणघातक हमला करते हुये चोट पहुचाया,
जिससे आज दिनांक 02.05.2021 को सोनू कश्यप की प्रातः करीबन 05:00 बजे मृत्यु हो गई। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी मौके से फरार हो चुका था, जिसें घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं उसके मेमोरण्डम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डण्डा बरामद कर गवाहों के समक्ष जप्त किया एवं मामले के आरोपी अमर सिंह उर्फ दरोगा को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी
अमर सिंह उर्फ दरोगा कश्यप पिता राधेश्याम कश्यप उम्र 32 वर्ष साकिन बैलेटपारा आमागोहन चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये