बलरामपुर : शंकरगढ़ थाना की बड़ी कार्यवाही हत्या के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलरामपुर :- थाना शंकरगढ़ अंतर्गत पेंडारडही थाना शंकरगढ़ में आरोपी हगरु पिता रीखु निवासी जोकापाठ हाल मुकाम पेंडारडही द्वारा दिनांक घटना 28/09/ 2020 को अपने ही गांव के रतन व उसके पुत्र विनोद को टांगी से सिर कनपटी पर मार देने से पिता पुत्र को इलाज हेतु शंकरगढ़ अस्पताल में भर्ती कर इलाज करा रहे थे आहत रतन की पत्नी रामदी की रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ में धारा 294, 506 ,323 ,भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी थी कि इसी बीच इलाज दौरान विनोद पिता रतन उम्र 28 वर्ष की दिनांक 29 /09/2020 को मृत्यु हो गई जिस पर प्रकरण धारा 302 भादवि जोड़ा गया आरोपी हगरु मारपीट कर घटना दिनांक से लगातार फरार था जिस की पतासाजी हेतु अलग अलग टीम आरोपी के ठिकाने पर दबिश दे रही थी आरोपी को पकड़ने हेतु उच्च अधिकारियों से दिशा निर्देश प्राप्त कर आरोपी गिरफ्तार हेतु पुरी टीम तैयार कर आरोपी हगरू की रीखु को भालूपानी, सरंगाजोगी के जंगल से घेराबंदी कर पकड़ा गया और आरोपी को विधिवत गिरफ्तारी दिनांक02/10/20 को जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश बघेल, उप निरीक्षक सतीश सहारे, प्रधान आरक्षक गोपाल राम, आरक्षक ,कमल देव कुजूर, नरेंद्र कश्यप, सूरत सिंह, संतोष चौहान, का सराहनीय योगदान रहा।
उक्त कार्यवाही में सम्मिलित सभी अधिकारी कर्मचारी को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री रतनलाल डांगी (IPS) व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री रामकृष्ण साहू (IPS) महोदय ने बधाई दी है।